Friday, 17 April 2015

तुम्हारे सिगरेट मेरे दारू

"यार बहुत सेक्सी लगती है. जब तुम सिगरेट सुलगाती हो. और कश खींचती हो. तुम्हारी आँखें बंद हो जाती है. और गाल पे डिम्पल. बहुत अच्छे लगते हैं."   
वो उसे कहना चाहता था. लेकिन कह नहीं पाता. 
सिगरेट नहीं पीता था लेकिन मार्किट जाते समय दो-तीन बार वो उससे सिगरेट लेन को बोली थी. लड़कियों को मुश्किल होती थे सिगरेट खरीदने में उस इलाके में.
"चलो तुम सिगरेट पकड़ो मैं लाइटर जलाता हूँ." लगभग एक हफ्ते सिगरेट लेन के बाद आज पहली बार वो उसे बोला.
वो हंस दी.
"तुम भी पिओगे क्या आज?"
"नहीं. मैं नहीं पिऊंगा. मैं तुमको बस पीते देखूंगा."
उसे उसके बाल भी अच्छे लगते थे. छोटे थे. लेकिन ऐसे कटे थे कि देखने से पहले उसे अपनों बालों से आँखों को आजाद करना पड़ता था और कानों पे रखना पड़ता था. वो ये भी नहीं बोल पाया था.
लास्ट सेमस्टर था. क्लास की एक गेट-टूगेदर थी.
"सुनो. आज मेरे पास सिगरेट है. तुम लाइटर जला दोगे? " और वो उसे खिंच के बालकनी में ले गई. 
"ये क्या हो गया है तुम्हें. हिल क्यों रहे हो? पी लिए हो क्या?"
"हाँ मेरी जान. पी लिया हूँ. और तुम भी पीयो न. लाइटर मैं जलाता हूँ. बहुत सेक्सी लगती हो जब पीती हो. आँखें बंद हो जाती है तुम्हारी. और गाल पे डिम्पल पड़ जाते हैं."   
वो जोर से हंसने लगी.
"तुम हंसो मत डार्लिंग. आई लभ यू."
"अरे ठीक है बाबा. आई लभ यू टू. लेकिन तुम जाओ अभी सो जाओ."
"जब दारू नहीं संभाल पाते तो पी क्यों लेते हो?" अगली शाम वो पूछी.
"अरे सॉरी. सॉरी. पता नहीं क्या क्या बोल गया कल. नशे में."
सेमेस्टर खत्म. सिगरेट का सिलसिला खत्म. 
एक ही शहर में नौकरी करने लगे दोनों. और एक दिन मिलने का प्लान हुआ.  एक रेस्त्रां में.
"एक बात पता है?" वो लाइटर जलाते हुए पूछा।
"क्या?"
"मुझे तुम्हारे बाल बहुत अच्छे लगते हैं. जब तुम उन बालों से अपने आँखों को आजाद करती हो, कान को उनकं ग़ुलाम बनती हो और देखती हो. मेरी तरफ."
"तो आज तक बोले क्यों नहीं?"
"क्यूंकि डरता था."
"किस चीज से?"
"दिमाग में स्टीरिओटाइप बैठा था. लड़की है. सिगरेट पीती है. दारू भी पीती होगी. मुँह्फट होगी. कुछ बोल दिया और उल्टा सीधा मान गयी तो गरियाये देगी पुरे कॉलेज के सामने." 
"तो तुमको क्या लगता है नहीं गरिया सकती तुमको मैं अभी?" अपनी याद में पहली बार आधी पी सिगरेट उसने पानी में डाल दी और बालों से आँखों को आजाद करते हुए बोली.
"चिरकुट लड़का. पहले बोल देते की मेरे सिगरेट पीने के अलावे भी तुमको मेरे में कुछ अच्छा लगता है तो बिना मतलब हर शाम अपने फेंफड़े नहीं जलाती. अब चाभी दो."
"किस चीज का?"
"मैंने तो गाड़ी की मांगी. चाहो तो घर की भी दे सकते हो."
चल दिए दोनों. साथ में. घर और गाड़ी की ही नहीं अब तो तिजोरी की भी चाबी वही रखती थी.
उस दिन जो बील पे किया सिगरेट और दारू पे दिया गया उन दोनों का आखिरी बिल था.    

Monday, 13 April 2015

दूरी = 1600 कीमी

"​वो गोल्ड्ने कलर वाली घड़ी क्या हुई? तुम आज-कल पहनती नहीं हो."
"अरे वो छोटी को दे दी न. पिछले दफा घर गयी थी तो वो पहन के कॉलेज चली गयी थी एक दिन. उसे अच्छा लगा. तो मैंने उसके पास हो छोड़ दी."
"तुम ऐसा कैसे कर सकती हो. तुमको पता है मैंने तुमको वो घड़ी अपने स्कॉलरशीप के पैसे से दी थी?"
"तो क्या हुआ. अब तो आप मुझे जब चाहें तब घड़ी दे सकते हैं. अब तो सैलरी है. आप भी न. कैसी-कैसी बात करते हैं. "
"ऐसा कैसे हो सकता है. जिंदगी का पहला स्कॉलरशीप था. अपने लिए कुछ नही खरीदा। माँ, पापा, भाई, बहन किसी के लिए कुछ नहीं। बस तुम्हारे लिए ही कुछ खरीद पाया. तुम ऐसे कैसे दे दोगी अपनी छोटी बहन को. उसे दुसरा खरीद देते."
"हाँ मैं दे दूंगी। क्यूंकि आपको नही पता है."
"क्या नहीं पता है मुझे."
"यही की मुझे इंजीनियरिंग कराने के लिए मेरे भाई-बहन के हिस्से से कितना काटा गया है. उनके लिए दूध का पैसा मेरे इंस्ट्रूमेंट में लगा, उनके सब्जियों का पैसा मेरे किताब में लगा, होली में उनके कपडे का पैसा मेरे लिए इंटरनेट कनेक्शन लेने में लगा. मेरा लैपटॉप खरीदने के बाद मेरी बहन को छह महीने दो सेट सलवार कमीज पे गुजारने पड़े. मैं आज यहाँ हूँ, और अगले हफ्ते आपसे मिलने आ रही हूँ तो उसके लिए मेरी बहन, भाई, मॉं, पापा सबको कम्प्रोमाइज करना पड़ा है. ताकि मेरी पढाई में कम्प्रोमाइज न हो. मेरे पास जो सामान है वो मैं उनको दूंगी। चाहे वो आपकी स्कॉलरशीप से हो, आपकी पहली कमाई से हो, आपको मिला हुआ कोई गिफ्ट हो या खुद आप ही हों. मेरी बहन को जो पसंद हो मैं उसको दे दूंगी. बिना आपसे पूछे. आपको करनी है शादी तो कर लो किसी और से. "
"क्या बोली? उसे पसंद हूँ तो मुझे भी तुम उसको दे दोगी?"
"ज्यादा स्मार्ट मत बनिए. मुँह देखे हैं अपना. उसको पसंद हैं तो. फ़ोन रखिये वरना नाक तोड़ दूंगी।"
"ये 1,600 कीमी दूर से नाक कैसे तोडा जाता है जी?"
"ये 1,600 कीमी  आने में कितनी देर लगता है?"